जहां एक तरफ चीन से फैले कोरोना ने पूरी दुनिया के लिए चुनौती खड़ी की हुई है तो वहीं दूसरी तरफ चीन ने पड़ोसी मुल्कों की नाक में दम किया हुआ है। जिसकी वजह से चीन की दुनियाभर में कड़े शब्दों में आलोचना हो रही है। लेकिन चीन फिर भी अपनी हरकतों से बाज आता हुआ नहीं दिख रहा है। इस बीच चीन ने चांद को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है। जिसने लोगों की आसमान में घटने वाली घटनाओं के प्रति दिलचस्पी बढ़ा दी है।
आपने चांद की कई सारी तस्वीरें देखी होंगी जिसमें आपको कई सारे गड्डे नजर आते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है? चांद की सतह पर एक चिपचिपा पदार्थ भी मौजूद है। जो वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बना हुआ है। लेकिन अब इस रहस्य से चीन ने पर्दा हटा दिया है।आपको बता दें, चीन के यूतू-2 रोवर को गाढ़े हरे रंग का यह पदार्थ पिछले साल मिला था। जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। लेकिन अब इस केमिकल संरचना और उत्पत्ति को लेकर उठ रहे कई सवालों का जवाब मिल गया है। चीन के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह दरअसल जैल नहीं बल्कि एक तरह के खनिज जैसा है जो गर्मी में पिघलकर चट्टान सा हो गया है।
0 Comments